मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल में आध्यात्मिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन


बलिया। पचरुखिया स्थित मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रामचरितमानस के विभिन्न कांडों—अयोध्या कांड, अरण्य कांड, सुंदर कांड, लंका कांड आदि—की सुंदर प्रस्तुति दी।


 कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी पूजनदीप प्रज्वलन से हुआ। प्रस्तुति के माध्यम से भगवान रामभगवान शिव के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया।


निर्देशक स्वामी रविशंकर ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी प्रदान कर रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है। भगवान राम का व्यक्तित्व हमें मर्यादा, दया, करुणा और अनुशासन का महत्व सिखाता है। उनके जीवन से हमें यह सीखने को मिलता है कि अनुशासन और मर्यादा में रहकर हम एक अच्छे इंसान बन सकते हैं।"


विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा, "इस आयोजन ने हमें शिक्षा निकेतन की याद दिला दी। इसे देखकर और सुनकर ऐसा लगा मानो प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लिया हो। मैं विद्यालय परिवार का हृदय से धन्यवाद देता हूँ।"

विद्यालय की प्रधानाचार्य कुसुमलता सिंह ने कहा, "भगवान राम का विनम्र आचरण और सभी के प्रति सम्मान का भाव हमें सिखाता है कि हमें पद, उम्र आदि के भेदभाव के बावजूद सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए।"

इससे पूर्व प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावक व छात्र-छात्राएं भगवान राम के जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित हुए

यह कार्यक्रम जेपी सहाय, अरविंद वर्मा, प्रदीप सिंह व रमेश सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रूची पांडेय, नेहा सिंह, पूनम सिंह, अर्चना ओझा, स्वाति मिश्रा, रवि प्रसाद केसरी, दिनेश प्रजापति व राजेश राणा का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार व तन्नु दुबे ने किया।

टिप्पणियाँ