बलिया: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी सर्वे कार्य में देरी को लेकर ग्राम पंचायत रामपुर की प्रधान सुशीला देवी ने खंड विकास अधिकारी, मुरलीछपरा को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास सर्वे 2024 का कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है। इसके लिए ग्राम पंचायत रामपुर में देवानंद गिरी को सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन जनवरी 2025 से फरवरी 2025 के बीच केवल चार घरों का ही सर्वे किया गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव पासवान का कहना है कि पंचायत में बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और कई पात्र परिवार अभी तक सर्वे से वंचित हैं। उन्होंने मांग की है कि शेष बचे आवासहीन परिवारों का सर्वे पूरा कराने के लिए किसी अन्य कर्मचारी की नियुक्ति की जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।