मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखिया के छात्रों ने वर्ल्ड बिगेस्ट इंटरनेशनल ओलंपियाड में लगातार तीसरी बार लहराया परचम
रिपोर्ट:सुजान श्रीवास्तव

बलिया । मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, पचरुखिया के विद्यार्थियों ने वर्ल्ड बिगेस्ट इंटरनेशनल ओलंपियाड (गणित) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए बलिया जनपद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में 14वां, जोनल स्तर पर 302वां और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। स्कूल के 25 छात्रों ने गोल्ड मेडल, 5 ने ब्रॉन्ज मेडल, 11 ने सिल्वर मेडल और 53 ने स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इतना ही नहीं, कई मेधावियों ने परीक्षा के लेवल-2 में भी अपनी जगह सुरक्षित कर ली। कक्षा 7 के छात्र अहमद राजा ने उत्तर प्रदेश में 14वां स्थान प्राप्त किया और इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ इंग्लिश तथा इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ मैथमेटिक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाते हुए स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट और गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।

इस मौके पर भारत सरकार के रेल मंत्रालय अधिकारी (IRTS) निर्भय नारायण सिंह ने विद्यालय के सफल छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के निदेशक स्वामी रविशंकर ने कहा कि यह उपलब्धि स्कूल और सभी विद्यार्थियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि छोटे कस्बों के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो प्रेरणादायक है।

प्रधानाचार्या कुसुमलता सिंह ने कहा कि मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल क्षेत्र का नंबर वन स्कूल ऐसे ही नहीं बना, बल्कि इसके पीछे कड़ी मेहनत और अभिभावकों का विश्वास है। वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

एचओडी अभिजीत किशोर ने जानकारी दी कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 28 देशों में आयोजित हुई थी, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान, थाईलैंड, जर्मनी, मोनाको, सिंगापुर, बांग्लादेश, रूस, श्रीलंका, सऊदी अरब, मलेशिया, नेपाल, कनाडा, ओमान, कुवैत, यूनाइटेड किंगडम, केन्या, मॉरीशस, कतर, यमन, सेनेगल, मलावी आदि देशों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतिस्पर्धा में मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा साबित की।

विद्यालय के प्रबंधक प्रेम किशोर ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ