होनहार चिकित्सक डॉ. ए. के. स्वर्णकार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बलिया ।जिला अस्पताल के होनहार एवं मिलनसार चिकित्सक डॉ. ए. के. स्वर्णकार की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह हादसा बीती रात लगभग 3:00 बजे बलिया सांवरा के पास हुआ, जब वे लखनऊ से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना में उनके साथ मौजूद अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।
घटना के बाद डॉ. स्वर्णकार के शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है। उनके असामयिक निधन से अस्पताल के कर्मचारियों, मरीजों और उनके परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है।

डॉ. स्वर्णकार अपनी दक्षता, मृदुभाषिता और मरीजों के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।



टिप्पणियाँ