बलिया । बैरिया क्षेत्र के दया छपरा में 'आर.ए.टारगेट प्वाइंट' कोचिंग संस्थान में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया। इस मौके पर कोचिंग के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कक्षा 10 के छात्र विशाल पाठक ने संस्कृत में तथा छात्रा ने अंग्रेजी में भाषण देते हुए कहा, "संविधान हमें अपने हिस्से की रोटी का अधिकार देता है।" कार्यक्रम में कोचिंग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत गाकर सबका मन मोह लिया।
विद्यार्थियों का सम्मान
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण गांव के प्रधान हृदयानंद वर्मा, कोचिंग के व्यवस्थापक संतोष पांडेय और संचालक साजिद सर के हाथों किया गया।
संचालक साजिद सर का संबोधन
इस अवसर पर कोचिंग के संचालक साजिद अहमद ने कहा, "अगर भारत की खूबसूरती देखनी है, तो मेरे कोचिंग संस्थान को देखिए।" उन्होंने बताया कि यह कोचिंग रजि अहमद और साजिद अहमद के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से संचालित हो रही है। खास बात यह है कि जिस भवन में यह कोचिंग चल रही है, वह संतोष पांडेय का है, जो इसके लिए कोई किराया नहीं लेते।
साजिद सर ने अपने भाषण में रजी शायर की पंक्तियां उद्धृत कीं—
"इस पगड़ी का उस वक्त हम शान दे देंगे,
ज़रूरतमंदों को अपना जिगर भी दान दे देंगे।
और जब आंच आएगी देश पर तो सुन लो मेरे दोस्तों,
हम भारतीय हैं, इस देश के लिए हम जान दे देंगे।"
उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर, बलिया के वीर शहीद मंगल पांडेय और चितु पांडेय को याद करते हुए अपने संबोधन को विराम दिया।
संतोष पांडेय का संकल्प
कार्यक्रम में संतोष पांडेय ने कहा, "शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना हमारा कर्तव्य है। हम धर्म-जाति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा भवन ऐसे शिक्षकों के हाथ में है, जिन्होंने बीते 11 वर्षों में अनगिनत छात्रों को सफलता दिलाई है।"
इस अवसर पर गांव प्रधान हृदयानंद वर्मा, मुन्ना वर्मा, अनिल पांडेय, दया शंकर पांडेय, पत्रकार निर्भय पांडेय, रमेश पासवान, अमर, मनीष यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।