JFS पेट्रोल पम्प (BPCL) का हुआ शुभ उद्घाटन, मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा—सरकार दे रही है रोजगार व विकास को नई दिशा
बलिया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने आज जनपद बलिया के सुजयात, चितबड़ागांव स्थित JFS पेट्रोल पम्प (BPCL) का विधिवत शुभारंभ किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। …
• रजनीश कुमार